Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में ठंड ने दी दस्तक

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से ठंड बढ़ने लगी है. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से हवा आनी शुरू हो गई है. जिसके चलते पारा गिरने लगा है.

दूसरी ओर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में तो कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. अंबिकापुर, जशपुर, बलरामपुर में पारा 10 डिग्री पर आ गया है.

ठंड बढ़ने से सुबह के समय कोहरा भी छाने लगे हैं.

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के कारण ठंड का अहसास नहीं के समान था. अब बादल छंटने के बाद तेजी से ठंड का असर बढ़ा है. प्रदेश से सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

जिसके प्रभाव से रात के समय हल्की ठंड और सुबह-सुबह कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान में पूरे हफ्ते गिरावट आने की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों के भीतर ही तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, जिससे प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठंड का असर और बढ़ जाएगा.

राजधानी रायपुर से लगे आस-पास के जिलों में भी ठंड महसूस होने लगी है. रायपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से नीचे पहुंच गया. यह सामान्य से करीब 2 डिग्री ज्यादा है.

दूसरी ओर दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बादल छाने के कारण न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. शुक्रवार को सुकमा प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान वाला शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है.

वहीं सरगुजा संभाग सबसे ठंडा रहा. यहां रात का तापमान 14 डिग्री से कम दर्ज किया गया है.

इसी तरह सरगुजा 10.4, कोरिया 12.9 और जशपुर 13.7 डिक्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड

प्रदेश के उत्तर क्षेत्र में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है.

अंबिकापुर, जशपुर, बलरामपुर में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

यहां अभी से पारा 10 डिग्री पर आ गया है. यह सामान्य से कम है. दो डिग्री तापमान और गिरने पर वहां शीतलहर चल सकती है.

प्रदेश में सबसे कम तापमान बलरामपुर में 10.1 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह अंबिकापुर में पारा 10.4 डिग्री पर रहा.

The post छत्तीसगढ़ में ठंड ने दी दस्तक appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/cold-hits-chhattisgarh-20241116/