तेल कंपनियों ने 17 नवंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। नए अपडेट के अनुसार आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चूंकि देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाना चाहिए। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती है। इस साल मार्च 2024 में आखिरी बार तेल की कीमतों में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद से सभी शहरों में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं। आज भी सभी शहरों में तेल के दाम जस के तस बने हुए हैं।
आइए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानते हैं कि महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 17 Nov 2024) क्या है?
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
सभी गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए। इसकी वजह है कि सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। दरअसल, पेट्रोल-डीजल की कीमत में जीएसटी (GST) शामिल नहीं होता है। इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। वैट की दरें सभी राज्यों में अलग होती है। इसी वजह से सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं।
गाड़ीचालक तेल कंपनियों की वेबसाइट और ऐप्स से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर मैसेज भेजकर भी ताजा कीमत जान सकते हैं।
The post 17 नवंबर के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम appeared first on CG News | Chhattisgarh News.