राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है, फिर भीड़ सर्द हवाएं चलने से एमपी में ठंड का असर दिखने लगा है। ऐसे में राजधानी भोपाल में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कई प्राइवेट स्कूलों ने 30 मिनट तक टाइमिंग बढ़ा दी है। जो स्कूल सुबह 7:30 बजे खुल रहे थे, वे अब 8 बजे खुलेंगे।
राजधानी भोपाल के कोलार, अरेरा कॉलोनी और ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ स्कूल ने अपनी टाइमिंग बढ़ा दी है। जो स्कूल सुबह 7.30 बजे शुरू होते थे, वह आज से सुबह 8 बजे लगना शुरू हो गए हैं। सेज इंटरनेशनल स्कूल ने एक हफ्ते पहले ही समय में बदलाव कर दिया था। अन्य स्कूलों की टाइमिंग भी बदली जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m