Bihar Weather : राजधानी पटना सहित अन्य जिलों के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. मौसम शुष्क होने व आकाश साफ होने के कारण सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 15 जिलों, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, पटना सहित अन्य भागों में सुबह के समय हल्के दर्जे का कोहरा व कुछ स्थानों पर धुंध का प्रभाव बना रहेगा. देश के उत्तर पश्चिम भाग के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है. प्रदेश के तराई वाले भागों के तापमान में 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. 3 दिनों के दौरान कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता में कमी देखने को मिल सकती है.
बता दें कि सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री की वृद्धि के साथ 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 12.0 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में प्रदेश का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. 30.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव रहा, जबकि तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का प्रभाव दिखा. दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य बना रहा.
ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं रिलीज होगी पुष्पा-2 ! अल्लू अर्जुन की जलाई गई तस्वीर