Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने आज पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन और पूर्व आईएएस टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनवानी के साथ ही सीबीआई ने प्रदेश के बड़े उद्योग समूह के डॉयरेक्टर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, शराब घोटाला में ही अब सीबीआई की इंट्री हो गई है। राज्य सरकार ने इस मामले में सीबीआई को एक आरोपी के खिलाफ राज्य में जांच की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। आज वे बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बस्तर के लिए कई बड़ी योजनाओं और विकास कार्यों की मंजूरी दी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने जुमा की तकरीर को लेकर आज एक निर्देश जारी किया है, इसको लेकर आने वाले समय में विरोध हो सकता है। इसके साथ पढ़िये दिनभर की प्रमुख खबरें…