बिलासपुर— ठण्ड को दस्तक दिए एक महीने हो गए हैं। लेकिन रजाई में दुबकने का समय नवम्बर से शुरू हो गया है। इसके साथ ही तिब्बती और कश्मीरी गर्म कपड़ों के साथ फेरीवालों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। घर घर पहुंचकर दरवाजा खटखटा रहे हैं। खासकर दोपहर में घरेलु काम काज से खाली महिलाओं को लेडीज शूट और शाल दिखाकर ना केवल बेच रहे हैं। बल्कि घर की रेकी भी कर रहे हैं। .यद्यपि पुलिस सतर्क है…लेकिन बाहर से यकायक शहर में घुसे इन फेरीवालों से सावधान रहने की जरूरत है। जनहित में मध्यप्रदेश पुलिस ने लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया है। अब हमें सतर्क रहने की जरूरत है। जानकारी मिल रही है कि फेरीवालों का गैंग अलग अलग समूह बनाकर मध्यप्रदेश की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दिया है। बताया जा रहा है कि फेरीवालों का गैंग चोरी डकैती समेत प्राण घातक हमला करने से पीछे नहीं हटता है।
सोशल मीडिया में इस समय एक फोटो ग्रुप जमकर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश के बाद अब यह फोटो प्रदेश समेत बिलासपुर में भी चर्चा का विषय है। कुछ सोशल एक्टिविस्टों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी गर्म कपड़े बेचने के बहाने ठगो का गैंग प्रदेश में अपने मंसूबों को अंजाम देने पहुंचने लगा है। जानकारी मिल रही है कि गैंग जबलपुर से केंवची और शहडोल से पेन्ड्रा के अलग अलग रास्तों छत्तीसगढ में दाखिल हो गया है। ठगों का गैंग भारी भरकम गर्म कपड़ो का गठ्ठा लेकर महाराष्ट्र की सीमा को भी पार कर राजधानी में दस्तक दिया है।
सोशल मीडिया में चर्चा है कि मध्यप्रदेश पुलिस ने फेरीवालों का फोटो जारी कर आमजन को सावधान रहने को कहा है। संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करने को कहा है। बताया जा रहा है कि ठण्ड का कपड़ा लेकर फेरीवालों का गैंग सबसे पहले शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बनाते हैं। गांव में रहकर शहर के मकानों की रेकी करते हैं।
जानकारी मिल रही है कि बिलासपुर,पेन्ड्रा, मुंगेली, कवर्धा जिले के गांवों में संगठित फेरीवाले सक्रिय हो गये हैं। गली मोहल्लों में लेडीज सूट गर्म कम्बल, चादर और अन्य कपड़ों के साथ फेरी वालों ने फेरी मारना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गैंग में शामिल ज्यादातर चेहरे बीदर और गुलबर्गा क्षेत्र से हैं। लेडीज सूट और चादर बेचने का नाटक कर रहे हैं। गिरोह के सदस्य.. दिन में गर्म कंबल या अन्य गर्म कपड़ा विक्रेता बनकर शहर के मोहल्लों, कॉलोनियो में घर घर पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं। साथ ही सस्ता सामान बेचने के नाम पर.. घरों की रेकी भी कर रहे हैं।
बताते चलें कि बिलासपुर में पुलिस ने पहले ही लोगों को सतर्क किया है कि मोहल्ला में आने वाले संदिग्ध चेहरों की जानकारी समय समय पर स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें। खासकर नए किरायेदार की जानकारी भी साझा करने को कहा है। मुसाफिरी दर्ज करने का भी आदेश दिया है। बावजूद इसके इस बात को लेकर लोग बहुत गंभीर नहीं है। लेकिन बाहर से आकर फेरी करने वालों पर नजर रखने की सख्त जरूरत है।