बिलासपुर–पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान जमीन बिक्री धोखाधडी मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी मुख्यितयारनामा कर जमीन की ब्रिकी किया है।
पुलिस के अनुसार पेन्डारी निवासी मुन्नीबाई ने शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम हरदीकला पटवारी हल्का तीन स्थित खसरा नम्बर 12/1 रकबा 0.3550 पर खातेदार बाबूलाल, श्यामलाल भारद्वाज, भैया लाल, सुखम ,गुलाबा, पार्वती, कविता के नाम पर दर्ज था। श्यामलाल ने खातेदारो के साथ मुन्नीबाई के नाम पर फर्जी मुख्तियारनामा बनाया। आरोपियों ने नंदिता राउत को 309000 रूपये मे जमीन ब्रिकी किया।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया। मामले विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। रायपुर में आरोपियों के हस्ताक्षर समेत दस्तावेज और अंगुल चिन्ह का विशेषज्ञों ने मिलान किया। परीक्षण के दौरान दस्तावेज और अगुंठे के मिलान में अन्तर पाया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 467,468,471,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस कप्तान ने रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियो को पकडकर पूछताछ किया गया। आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि फर्जी मुख्यितयारनामा बनवाकर भूमि को ब्रिकी किया है। सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1) श्याम लाल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 39 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
2) भैया लाल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 40 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
3) बाबूलाल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 52 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
4) कविता भारद्वाज पति फिरंगी भारद्वाज उम्र 52 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
5) गुलाबा बाई धृतलहरे पति कीर्ति कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर
6) मुन्नी बाई उर्फ सुरूज कुमारी चतुर्वेदी पति धूरबीन उम्र 50 वर्ष निवासी पेण्ड्री थाना मस्तुरी बिलासपुर
7) पार्वती टण्डन पति रामकुमार टण्डन उम्र 36 वर्ष निवासी जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर