राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने आज कलेक्टर-कमिश्नर की कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सहित जिला प्रशासन के कामों की समीक्षा करेंगे। इस मीटिंग में सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी शामिल होंगे। यह बैठक वर्चुअली होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को कलेक्टर-कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन से सभी संभागों के कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव आज महाराष्ट्र के नागपुर जाएंगे। वे सुबह 9.15 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे राजधानी भोपाल वापस लौटेंगे। शाम 5 बजे कलेक्टर कमिश्नर की वर्चुअली बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे निजी कॉलेज में पुष्कर उत्सव में शामिल होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m