राकेश चतुर्वेदी भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र के लिए प्रश्न भेजे जाने का आज आखिरी दिन है. गुरुवार तक विधानसभा को विधायकों की ओर से भेजे गए लगभग 1300 प्रश्न मिल चुके हैं.
सोलहवीं विधानसभा का चौथा सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा जो 20 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आगामी सत्र के लिए प्रश्न भेजे जाने का शुक्रवार को अंतिम दिन है. इस बार ऑनलाइन भेजे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 70% से अधिक होने की उम्मीद है. पिछले सत्र में ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न भेजे जाने की संख्या लगभग 70% हो गई थी. इस सत्र में इससे अधिक ऑनलाइन प्रश्न आने की संभावना है. विधानसभा सचिवालय में अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसंबर तक प्राप्त होनी हैं. जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 (क) के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 10 दिसंबर से कार्यालय में 11 बजे से दोपहर 4 तक प्राप्त की जा सकेंगी.
आज नागपुर जाएंगे CM डॉ मोहन, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कलेक्टर-कमिश्नर की लेंगे बैठक,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m