लखनऊ। दिसंबर के महीने से उत्तर प्रदेश के मौसम ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। इस महीने के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। पश्चिमी यूपी से इसकी शुरुआत होगी और 10 तारीख के करीब से यूपी में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं। आज प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं कई इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 3 December : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, यूपी के कई जिलों में सोमवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज किया गया। अयोध्या में सबसे कम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो रविवार की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इधर, शहर के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से अलीगंज और लालबाग पर सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में रहा। ऐसी हवा बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के लिए बेहद खराब मानी जाती है।
READ MORE : दर्दनाक : बच्चियों के साथ घर लौट रहे दंपति को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत, सदमे में बेटियां
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक जमकर ठंड पड़ने वाली है। लगभग एक महीने तक लोगों को शीतलहर और कोहरे का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वांचल के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है।