Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bangladeshi Currency: बांग्लादेशी नोटों से हटेगी शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो, लगेगी आंदोलन की तस्वीर

Bangladeshi Currency: बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना की सत्ता के तख्तापलट के बाद बनी मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार एक से बढ़कर एक कट्टरपंथी फैसले ले रही है। अब मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सरकार बांग्लादेश के संस्थापक के रूप में पहचान रखने वाले शेख मुजीबुर्रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की तस्वीर बांग्लादेशी नोटों (Bangladeshi notes) से हटाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की बैंक में नए नोट छापे जा रहे हैं, जिसमें इसी साल जुलाई महीने में हुए छात्र आंदोलन की झलक को शामिल किया जाएगा। इसी आंदोलन ने शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया था। ये घोषणा उस मीडिया रिपोर्ट के कुछ ही सप्ताह बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि मोहम्मद यूनुस के कार्यालय से शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी गई है।

बांग्लादेशी नेता ने जलाई पत्नी की भारतीय साड़ी, बोले- इंडिया का करेंगे बॉयकॉट

केंद्रीय बैंक के अनुसार, 20, 100, 500 और 1,000 टाका के नोटों की छपाई अंतरिम सरकार के निर्देशों पर की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘नए नोटों में ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की फोटो नहीं होगी।

बिहार-झारखंड में नहीं होगी बंगाल के ‘आलू’ की सप्लाई, ममता सरकार ने लगाई रोक, बॉर्डर पर तैनात पुलिस

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश बैंक ने जुलाई में हुए विद्रोह की विशेषताओं वाले नए नोट छापना शुरू कर दिया है, जो शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ छात्रों की ओर से किए गए आरक्षण विरोधी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के निर्देश के अनुसार, केंद्रीय बैंक ने कहा कि 20, 100, 500 और 1000 टका के बैंक नोट छापे जा रहे हैं।

Amruta Fadnavis: देवेन्द्र फडणवीस के शपथ पर आई पत्नी अमृता फडणवीस की प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘यह एक खूबसूरत….,’

बांग्लादेश बैंक की प्रवक्ता और कार्यकारी निदेशक हुस्नेरा शिखा ने कहा कि मुद्रण की प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। मुझे उम्मीद है कि अगले छह महीनों के भीतर नए नोट बाजार में जारी किए जा सकते हैं। नए नोटों में धार्मिक संरचनाएं, बंगाली परंपराएं और जुलाई के आंदोलन के दौरान बनाए गए ‘ग्रैफिटी’ को शामिल किया जाएगा। बांग्लादेश बैंक की कार्यकारी निदेशक हुशनारा शिखा ने कहा, ‘आशा है कि नए नोट अगले छह महीने के भीतर बाजार में जारी किए जा सकेंगे।

Maharashtra CM Oath Ceremony Live: महाराष्ट्र सीएम के शपथग्रहण में लगा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का मेला, राजनीति-क्रिकेट और उद्योगपति के कई धुरंधर भी पहुंचे

बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान नोटों से मुजीबुर रहमान की छवि हटाई जाएगी। शुरुआत में इन चार नोटों के डिज़ाइन को बदला जा रहा है, और अन्य नोटों को चरणों में फिर से डिज़ाइन किया जाएगा। वित्त मंत्रालय के वित्त संस्थान विभाग ने सितंबर में नए नोटों के लिए विस्तृत डिज़ाइन प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

राहुल गांधी से नाराज हुए अखिलेश-डिंपलः अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को कांग्रेस ने संसद में पीछे दी सीट तो नाराज हो गए सपा प्रमुख, बोले- ये सिटिंग व्यवस्था बिलकुल गलत

मुजीबुर्रहमान की प्रतिमाओं को भी बनाया गया निशाना

बता दें कि आंदोलन के दौरान भी मुजीबुर्रहमान की प्रतिमाओं को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया था। उनकी प्रतिमाओं और दीवारों पर उनकी छवि वाली मूर्तियों को निशाना बनाया गया था जब शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थीं।

Masood Azhar: 20 साल बाद सामने आया आतंकी मसूद अजहर, PM मोदी और भारत के खिलाफ उगला जहर, बना रहा ये खतरनाक प्लान, पाकिस्तान की खुली पोल

हसीना ने युनुस पर लगाए थे आरोप

हसीना ने हाल ही में युनुस पर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं को सुरक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाया। शेख हसीना ने कहा कि युनुस सरकार चलाने में असमर्थ हैं और उनके शासन में बांग्लादेश में अराजकता फैल रही है।

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण आज, देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बनेंगे, शिंदे-अजित पवार डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

https://lalluram.com/sheikh-mujibur-rahman-photo-will-be-removed-from-bangladeshi-currency-picture-of-the-movement-will-be-put-instead/