Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने लगा है. कंपकंपाने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. यहां ठंड का स्तर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. सुबह-शाम के दौरान लोगों को कांपते हुए देखा जा रहा है. दोपहर के समय खिली धूप से बिहार के लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण बिहार के मौसम में अचानक बदलाव आया है.
इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसमें प्रदेश की राजधानी पटना भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पटना में कहीं-कहीं सुबह के समय हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश से तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार आज राजधानी पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और खगड़िया में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे का कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित रहेगी. लोगों को सुबह के समय सतर्क रहकर यात्रा करने की सलाह दी गई है.
आईएमडी की मानें तो आज बिहार के कई जिलों में पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इन जिलों में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद और आसपास के इलाकों में पछुआ हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: उत्तर प्रदेश में गोलीबारी मामले में बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र से कार बरामद