लखनऊ. यूपी में अब ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. शाम होते-होते पारा गिरने लगता है. कई जिलों में न्यूनतम पारा 4.0 डिग्री तक जा पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर में भीषण सर्दी पड़ने वाली है. 25 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई जिले कोहरे की चादर से ढ़के दिखाई देते हैं. ऐसे में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- निकल गई न सारी हेकड़ीः सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर बन रहा था बाहुबली, VIDEO वायरल हुआ तो पहुंचा सलाखों के पीछे
IMD के अनुसार गुरुवार को यूपी के सहारनपुर से लेकर देवरिया तक शीतलहर का कहर दिखाई देगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. गोरखपुर कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर ,बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुज्जफरनगर, सहारनपुर सहित आस पास के जिलों में बर्फीली हवाएं शीतलहर का अहसास कराएंगी.
इसे भी पढ़ें- ऐसी खतरनाक भक्ति! मां काली के लिए पुजारी ने काटा गला, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, बुलंदशहर में 5, बरेली में 5.6 और आगरा में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा अलीगढ़, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के करीब रहा.