भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में गुरुवार को एक बार फिर बदलाव देखने को मिले। सुबह के समय बादल छाए रहें। वहीं दिन होते ही ठंडी हवाओं के साथ मौसम का मिजाज भी बदलता दिखा। शाम होते ही प्रदेश के अधिकतर शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जारी किया है। भोपाल और इंदौर में भी बादल छाए रह सकते हैं।
बता दें, गुरुवार को ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिला है। वहीं इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में भी काफी उछाल देखा गया। प्रदेश के भिंड, मुरैना, निवाड़ी और छतरपुर जैसे जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहा।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के टीकमगढ़, रीवा, सतना, पन्ना, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में घने से मध्यम कोहरा हल्की बारिश और झंझावात का अलर्ट जारी किया है।