चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित जमौली गांव में एक गल्ला दुकान से चोरों ने दीवार तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की नगदी चुरा ली. यह घटना रात की है, जब दुकानदार परवेज राइन अपनी दुकान बंद कर घर लौट आए थे. उन्होंने दुकान में रखे बक्से में लगभग डेढ़ लाख रुपये रखे थे, जिसे अगले दिन एक व्यक्ति को देने का था.
सूत्रों के अनुसार देर रात चोरों ने सुनसान माहौल का फायदा उठाया और दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ने के लिए कंटीले तार से बनी घेराबंदी को बाधित किया. इसके बाद दीवार में बड़ा छेद कर चोर दुकान के अंदर घुसे और बक्से में रखी नगदी, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई जरूरी कागजात चुरा ले गए.
अगली सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली, तो बिखरे हुए सामान को देखकर हैरान रह गए. दीवार टूटी हुई थी और कागजात गायब थे. घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण दुकान के पास इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचित किया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस जांच में करीब एक घंटे बाद दुकान से कुछ दूरी पर घास में फेंका गया बक्सा बरामद किया गया. उसमें से पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक जैसे कागजात मिले, लेकिन नगदी या अन्य सामान बरामद नहीं हो सके.
पीड़ित दुकानदार परवेज राइन ने इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2022 में उनकी दुकान से 80 हजार रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इस चोरी की घटना के बाद से जमौली गांव में चर्चा का माहौल है. अपर थानाध्यक्ष रौशन अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: लूट के 3 घंटे के अंदर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया लूटा गया सामान और बाइक