लखनऊ। UP Weather उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। आने वाले दो से तीन दिनों के बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। यूपी के कई जिलों में देर रात ठंडी हवाएं चलती रही। तड़के सुबह ठिठुरन रही। जिसके चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। मौसम विभाग ने प्रदेश कई जिलों में देर शाम और रात कोहरे को लेकर आम जनता को अलर्ट किया है। साथ ही वाहन चालकों को गाड़ी चलाने के दौरान सावधानी बरतने की बात कही है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के चंदौली, हमीरपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, फतेहपुर, बांदा, कानपुर देहात, मथुरा, वाराणसी, आगरा, आजमगढ़, चित्रकूट, मऊ, बलिया, सोनभद्र, देवरिया, संत रविदासनगर, कौशांबी, फिरोजाबाद, प्रयागराज, इटावा, गोरखपुर, जालौन, गाजीपुर, महाराजगंज, झांसी, गोंडा, कुशीनगर और मिर्जापुर के आस-पास के क्षेत्रों में हल्का और मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।आज प्रदेश में पछुआ हवाएं चलेगी। जिसके चलते तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है। सोमवार को दिन का पारा भी बढ़ेगा और अच्छी धूप देखने को मिलेगी।
पिछले 24 घंटे में इटावा में सबसे ज्यादा ठंडा रही। वहीं बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी सबसे ज्यादा गर्म रहा। यूपी में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में तूफानी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बारिश की संभावना है। नोएडा और उसके आस-पास के जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक पूरे प्रदेश का मौसम साफ हो जाएगा।