CG Morning News : रायपुर. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के छत्तीसगढ़ प्रवास का दूसरा दिन रहने वाला है. आज सुबह 10 बजे वह कसारे वन्य सिल्क मिल प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण करेंगे. इसके बाद, IIT भिलाई द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन का अवलोकन करेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, और 21 जनवरी को रायपुर में टेक्सटाइल क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. शाम 5:30 बजे जोरा मैदान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, रात 8:30 बजे नियमित विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.
CM साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11 से 11:30 बजे न्यू सर्किट हाउस में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के शुभारंभ और वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद नगरीय निकाय सोपान कार्यक्रम के तहत नगरीय निकायों में परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश सौंपेंगे. नगरीय प्रशासन विभाग ने इस पहल के तहत 353 नए पदों को स्वीकृति दी है.
कार्यक्रम के दौरान 270 करोड़ रुपये की लागत से छह जलप्रदाय योजनाओं और 155.38 करोड़ रुपये के 813 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही, 15.25 करोड़ रुपये के 70 कार्यों का लोकार्पण भी होगा. स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे.
उद्योग मंत्री आज बिलासपुर और कोरबा के कार्यक्रमो में शामिल होंगे
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज सवेरे 8.30 बजे से चारपारा कोहड़िया( कोरबा )से कार द्वारा रवाना होकर 10.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। जहाँ वे लखीराम ऑडिटोरियम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे अपरान्ह 2.00 बजे बिलासपुर से रवाना होकर चारपारा पहुंचेंगे. तत्पचात शाम 5.00 बजे मानस नगर कोरबा में स्थानीय कार्यक्रम शाम 5.30 बजे वार्ड क्रमांक 16 में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात शाम 6.15 बजे चारपारा कोहड़िया पहुंचेंगे.
कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज
रायपुर के राजीव भवन में आज दोपहर 12 बजे से कांग्रेस विधायक दल की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. घोषणा पत्र की बैठक में तैयार एजेंडों पर भी चर्चा होगी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम विधायक रहेंगे मौजूद.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होगी
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज आचार संहिता जारी होगी.दोपहर 2 बजे के बाद कभी भी आचार संहिता जारी हो सकती है. 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों चुनाव होगा. 47 पालिका, 95 नगर पंचायत, 11669 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा.