0 सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक
0 15 मतदान केन्द्र बनाये गये
छुरिया- नगर पंचायत में आज 11 फरवरी दिन मंगलवार को अध्यक्ष एवं 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान कराया जायेगा । जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है । रविवार को रात 12 बजे के बाद चुनाव शोरगुल थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने मतदाताओं से अपील कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत छुरिया में आज मंगलवार को चार मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जायेगा । छुरिया नगर में कुल 15 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था कर दी गई है । जिनमें स्वामी आत्मानंद विद्यालय, इंग्लिश मिडियम विद्यालय, प्राथमिक शाला एवं खुंटाछुरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान सम्पन्न होगा । जहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अन्य सुविधाएं करायी जा रही है । पंद्रह वार्डों में अध्यक्ष एवं पार्षद सहित चुनाव लड़ने वाले 41 प्रत्याशी मैदान में है । नगर पंचायत में जहां कांग्रेस, भाजपा ने चुनाव में बाजी मारने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं है। चुनाव प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के विधायक भोलाराम साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, सतीश पटेल, एवं कांग्रेस प्रत्याशी रितेश जैन वार्डों में डोर-टू-डोर माध्यम से मतदाताओं से रूबरू होकर वोट देने की अपील कर रहे हैं । वहीं भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल के साथ जगजीत सिंह भाटिया, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, मण्डल के अध्यक्ष कान्ता साहू, महामंत्री संजय सिन्हा, एवं मण्डल के पदाधिकारियों के साथ वार्डों का दौरा कर मतदाताओं के समक्ष पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं ।
मतदान दलों को स्ट्रांग रूम से सौंपी गई मतदान सामग्री
नगर पंचायत सीमा क्षेत्र अंतर्गत अध्यक्ष सहित 15 वार्डों में आज मंगलवार को चुनाव होना है । उसके एक दिन पहले सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार विजय साहू एवं नगर पंचायत सीएमओ अजय सिंह, ने भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के समक्ष स्ट््रांग रूम खोलकर मतदान दलों को ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री का वितरण किया है ।
तीन प्रमुख मार्गों में पेट्रोलिंग पार्टी तैनात
नगर पंचायत में चुनाव के मद्देनजर तीन प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने तीन पेट्रोलिंग पार्टी बनायी है जिसमें वन विभाग नाका, पुराना बस स्टैण्ड एवं पुलिस थाना के समीप बाहर से आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, और उन पर नजर भी रखी जा रही है ।
The post छुरिया: नगर पंचायत छुरिया में अध्यक्ष सहित पार्षदों के लिए आज मतदान appeared first on .