छुरिया :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना के नतीजे देर रात तक आने शुरू हो गए थे ,जनपद पंचायत छुरिया के पाच पंचायतो में पंच के लिए हुए चुनाव में ड्रा हो गए थे । जिसका जनपद पंचायत छुरिया सभागृह में रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार विजय कोठारी एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर जनपद सीईओ होरीलाल साहू एवं नायब तहसीलदार विजय साहू ने लॉटरी सिस्टम पद्धति से पद्धति से पंच चुनाव लड़ रहे पांच पंचायतो के प्रत्याशियों के समक्ष लॉट के माध्यम से निर्वाचित पंच ग्राम पंचायत खोभा के वार्ड नंबर 1 से चंद्रभान एवं जयतगुडरा वार्ड नंबर 7 के कुलेशवरी यादव केसाल के वार्ड नंबर 13 लक्षंतिन बाई , तीन बननगांगांव वार्ड नंबर 10 से नेमकुमारी ,ग्राम पंचायत करमरी की वार्ड नंबर 3 से टामीन बाई साहू पंच निर्वाचित घोषित किया गया।
0 दो पंचायतो में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।
विकासखंड छुरिया के दो पंचायतो में सरपंच पद के दो निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमें ग्राम पंचायत मरकाकसा से भुवनेश्वरी सलामे एवं ग्राम पंचायत गहीराभेडी से बेदबाई पोर्ते निर्विरोध सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुए है।
The post छुरिया: लॉटरी सिस्टम से निकाला गया पांच पंचो का परिणाम, दो पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए appeared first on .