Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
 कितनी संपत्ति के मालिक हैं स्टीव स्मिथ? जानिए क्या है क्रिकेट के अलावा उनकी कमाई का जरिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने 5 मार्च 2025 को वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया हैं। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत (India Beat Australia) के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार का गम स्टीव स्मिथ नहीं झेल पाए और उन्होंने अगले दिन वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।

स्टीव स्मिथ के अचानक संन्यास (Steve Smith ODI Retirement) के फैसले से हर कोई हैरान हैं। ऐसे में आज जानते हैं स्मिथ कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं?  

स्टीव स्मिथ की पर्सनल जानकारी (Steve Smith Personal Information)

पूरा नाम- स्टीवन पीटर डेवेरक्स स्मिथ
जन्मदिन- 2 जून 1989, सिडनी
उम्र- 35 साल 276 दिन (आज तक)
कहां जन्म हुआ- सिडनी
हाईट- 5 फीट 9 इंच
पढ़ाई- बैचलर इन साइंस, एमएससी और पीएचडी
माता-पिता- गिलियन स्मिथ/ पीटर स्मिथ
बहन/भाई-कोमल शर्मा
वाइफ- डैनी विलिस (Dani Willis)

स्मिथ का क्रिकेट करियर
स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 170 मैच खेलते हुए 5800 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43 का रहा और स्ट्राइक रेट 86 का रहा। स्टीव स्मिथ का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 164 रन का रहा। उनके नाम 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे।

स्मिथ का T20I और Test Record
टेस्ट में रन- 116 मैच खेलते हुए बनाए 10271 रन (अभी तक)
टी20I में रन-67 मैच खेलते हुए 1094 रन बनाए (अभी तक)

स्टीव स्मिथ की नेटवर्थ
अगर बात करें स्टीव स्मिथ की नेटवर्थ की तो वह करीब 30 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 261 करोड़ रुपये हैं। उनकी कमाई का जरिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।

Steven Smith IPL Earnings

साल कीमत टीम
2025 (अनसोल्ड) (अनसोल्ड)
2021 2.20 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स
2020 12.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
2019 12.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
2018 12.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
2017 &2016 4 करोड़ रुपये राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स
2015& 2014  4 करोड़ रुपये/ 4 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स

Steve Smith House: आलीशन घर में रहते हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ का न्यूयॉर्क में एक आलीशान अपार्टमेंट हैं, जहां वह अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। इस अपार्टमेंट को उन्होंने साल 2022 में खरीदा था। उनके पास 3 बेडरूम वाला कैलिफॉरियन में बंगला है, जिसकी कीमत 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं।

Steven Smith की Wife कौन हैं?

स्टीव स्मिथ की वाइफ का नाम डैनी विलिस हैं। स्टीव के सफल करियर में उन्होंने उनका पूरा साथ दिया। दोनों की पहली मुलाकात साल 2011-12 बिग बैश लीग सीजन के दौरान हुईं थी, जहां डैनी एक स्टूटेंट थी। 6 साल की डेट के बाद स्मिथ ने उन्हें न्यूयॉर्क में साल 2017 में प्रपोज किया और 15 सितंबर 2018 को उन्होंने शादी रचाई।

अगर बात करें स्टीव की वाइफ के प्रोफेशनल करियर की तो सिडनी में स्थित योग्य वकील। उन्होंने मैक्वेरी विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की और तब से उन्होंने खुद को कानूनी पेशे में स्थापित कर लिया है। एक वकील होने के अलावा, विलिस को इंटीरियर डिजाइन में रुचि है। स्टीव स्मिथ अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी संग अपनी रोमांटिक और प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

स्टीव स्मिथ की कमाई का जरिया?

स्टीव स्मिथ के कमाई का जरिया आईपीएल भी रहा, जहां उन्होंने कई मिलियन रुपये कमाए। उनका आईपीएल में सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट राजस्थान रॉयल्स का रहा, जिन्होंने 12 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। क्रिकेट के अलावा वह एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करते हैं। बड़े ब्रांड जैसे न्यू बैलेंस, Gillette, Weet-Bix जैसे कआ विज्ञापनों के जरिए स्टीव स्मिथ पैसा कमाते हैं।

Steven Smith के गैराज में कौन-सी गाड़ियां?

स्टीव स्मिथ को लक्जरी कारों के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता है और उनके पास मर्सिडीज एसयूवी के साथ-साथ मैकलेरन 570 एस भी है।

The post  कितनी संपत्ति के मालिक हैं स्टीव स्मिथ? जानिए क्या है क्रिकेट के अलावा उनकी कमाई का जरिया appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/125548