Aadhaar Update/देश में जब से आधार कार्ड दस्तावेज लोगों का बना हैं, तो बड़ी आसानी से सरकारी से लेकर प्राईवेट काम होते जाते है। जिसमें अगर आप की भी आधार कार्ड में लगी फोटो पूरानी हो गई है, जो धुंधली हो गई है और फोटो पहचान में नहीं आ रही है, तो यहां पर आप के लिए ऐसी जानकारी लाए है, जिससे आधार में फोटो को अपडेट कर सकते हैं।
Aadhaar Update/आधार कार्ड का बनाने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई के नियम अनुसार चेहरे में बदलाव आने पर आधार कार्ड में फोटो भी अपडेट होनी चाहिए, जिससे आप को कोई काम पड़ जाए तो परेशानी ना हो और कोई काम अटके नहीं यदि किसी का आधार कार्ड बचपन में बना हुआ है और उसमें बचपन की फोटो है, तो आधार कार्ड में अभी की फोटो अपडेट कर सकते है।
Aadhaar Update/यूआईडीएआई ने 10 साल पुराने आधार कार्ड कराना जरुरी कर दिया है, जिससे आप अपने आधार को अपडेट के लिए आधार सेंटर पर जा सकते हैं, बताते चलें कि संस्था ने 10 साल पुराने आधार कार्ड नि: शुल्क अपडेट कराने की सुविधा दे दी है, पहले आधार कार्ड नि: शुल्क अपडेट करने की डेट 14 जून थी। जिसे बढ़ा कर 14 सितंबर तक अपडेट कर सकते है। जिसे अब 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
आधार में फोटो बदलने के लिए यहां पर स्टेप्स उठा सकते हैं। जिसके जरुरी दस्तावेज और फॉर्म भर सकते हैं।Aadhaar Update