Aaj ka Mausam/ रायपुर। राजधानी और आसपास दिन भर बादल बदली छाई रही। इससे पहले कल रात से हल्की बारिश भी हुई। दोपहर को भी भिगोने लायक बूंदाबांदी हुई। ऐसा मौसम (Weather Alert)कल भी बने रहने के संकेत है। मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर स्थित है तथा यहीं से एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति तटीय कर्नाटक तक स्थित है ।
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। कल शुक्रवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा (Rain Alert) होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।
राजस्थान में बुधवार से मौसम में बदलाव हुआ है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी रही। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छाए और हल्की बारिश हुई। बाड़मेर और जैसलमेर में कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा सीजन में पहली बार 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।सीकर, जयपुर और उदयपुर में गुरुवार शाम 4 बजे आंधी के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने 13 और 14 अप्रैल को राज्य के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (तेज बारिश) जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क किया है।
अलवर, जयपुर, चूरू समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम केंद्र जयपुर ने 13 अप्रैल को एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम के आने से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने की आशंका जताई है।
छत्तीसगढ़ में बारिश होने के कारण दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में रायपुर समेत कबीरधाम, मुंगेली, पेंड्रा, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, और दुर्ग जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को डोंगरगढ़ में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.1 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है।
बुधवार को राजधानी रायपुर में भी तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, रात को तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। आज सुबह से रायपुर और आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है।
अगले दो दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज अगले दो दिन एक-दो स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान लुढ़का है।