Aanganbadi Recruitment।बिलासपुर।एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 6 पदों के लिए इच्छुक महिला आवेदिका 23 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकती है।
परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र 1 उर्तुम में कार्यकर्ता के 1 पद पर एवं वार्ड क्र 13 पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के आंगनबाड़ी केंद्र 3 मंगला, वार्ड क्र 52 रविन्द्रनाथ टैगोर नगर के आंगबाड़ी केंद्र 3 लिंगियाडीह, आंगनबाड़ी केंद्र 2 लखराम, केंद्र 1 ढेंका, केंद्र 1 बेलतरा एवं केंद्र 2 गोंदईया में सहायिका के 1-1 पदों पर भरती की कार्यवाही की जा रही है।Aanganbadi Recruitment
पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा, बिलासपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
आवेदिका को उसी ग्राम या नगर निगम की निवासी होना अनिवार्य है, जहां के लिए वह आवेदन कर रही है। आवेदन पत्र में आवेदित पद एवं केंद्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैै।Aanganbadi Recruitment
कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं सहायिका के लिए 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदिका निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा साधारण एवं पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
आवेदन की शर्ते तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय सरकण्डा एवं जनपद पंचायत बिल्हा के सूचना पटल तथा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है। Aanganbadi Recruitment