उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हारती है क्योंकि वे दिल्ली जाते रहते हैं और यहां निर्णय नहीं लेते हैं। मैं समझता हूं कि बार-बार दिल्ली भागकर जाना और उनसे पूछना, ये गलत है। ये अधिकार प्रदेश का होना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने MVA को घेरते हुए कहा कि अभी तक सीटों का बंटवारा फाइनल न हो पाना बहुत ही अफसोस की बात है। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए आजमी ने कहा, “हमने जो 5 उम्मीदवार घोषित किए हैं, वे जीतने जा रहे हैं। मैं उतना इंतजार नहीं कर सकता, जितना ये (महा विकास अघाड़ी) लोग इंतजार कर रहे हैं। सिर्फ 2 दिन बचे हैं, फॉर्म भरने का लास्ट डेट है लेकिन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
अबू आजमी ने कहा, ”मैंने शरद पवार से कहा कि हमने 5 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अगर आप मुझे जवाब देते हैं तो ठीक है नहीं तो मेरे पास 25 उम्मीदवार तैयार हैं। मैं डरा हुआ हूं क्योंकि पहले कांग्रेस ने मुझे दो बार धोखा दिया है। अब दो दिन बचे हैं तो ये अभी कह रहे हैं कि हमारी सीटों का बंटवारा अभी हो रहा है, इंतजार करो। अंत में ये लोग धोखा दे देते हैं। उन्होंने मुझे एक दिन का टाइम दिया है और कल दोपहर तक का इंतजार करने को कहा है।
अबू आजमी ने अलायंस के साथ रहने के लिए रखी शर्त
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष ने आगे कहा, ”अगर इन्होंने मेरे पांच सीट को ओके किया। ये पांच सीट पर पक्का लड़ाते हैं साथ ही एक दो और सीट देने की बात थी। अगर ये होता है तो मैं अलायंस के साथ रहूंगा और नहीं दिया तो मैं 25-30 आजाद उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाऊंगा।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H