Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ACB EOW Raid in Chhattisgarh: एसीबी और ईओडब्ल्यू के छापे में टीम को क्या क्या मिला

ACB EOW Raid in Chhattisgarh।राजधानी ,बिलासपुर,दुर्ग समेत कई जिलों में acb eow टीम ने इतवार सुबह छापेमारी की।मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मदिरा के अवैध विक्रय मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर से ईओडब्ल्यू / एसीबी, रायपुर में अपराध क्रमांक 04 / 2024, धारा 7, 12 भ्र.नि.अधि.1988 यथासंशोधित भ्र.नि.अधि. 2018 तथा 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

जिसमें अग्रिम जांच / विवेचना कार्यवाही करते हुए ईओडब्ल्यू / एसीबी द्वारा प्रकरण में विशेष न्यायालय रायपुर से संबंधित संदेहियों के स्थानों एवं प्रतिष्ठानों की तलाशी के लिए 24 फरवरी को विधिवत तलाशी वारण्ट प्राप्त किया गया। ACB EOW Raid in Chhattisgarh

उपरोक्त तलाशी वारण्टों के निष्पादन के लिए 25 फरवरी को संबंधित 13 संदेहियों के निवास,कार्यालय, प्रतिष्ठानों व अन्य अलग-अलग स्थानों पर ईओडब्ल्यू / एसीबी की 13 टीमों के द्वारा विधिवत तलाशी कार्यवाही सुबह समय 06:00 बजे से शुरू की गई है। ACB EOW Raid in Chhattisgarh

इन स्थानों पर रेड कार्यवाही की जा रही है- (1.) श्री अरूणपति त्रिपाठी, आईटीएस, तत्कालीन विशेष सचिव आबकारी विभाग, एम.डी. छ.ग. राज्य मार्केटिंग कार्पोरेशन के निवास सेक्टर 9, भिलाई जिलादुर्ग, (2.) श्री निरंजन दास, भा.प्र.से. तत्कालीन आबकारी आयुक्त आबकारी विभाग, रायपुर के निवास – देवेंद्र नगर रायपुर (3) श्री सौरभ बख्शी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा के निवास कोरबा, (4.) श्री अनिल टुटेजा, तत्कालीन सयुंक्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के निवास फरिस्ता नर्सिंग होम के बाजू कटोरा तालाब रायपुर, (5.) श्री विवेक ढांढ,सेवानिवृत्त मुख्य सचिव छ0ग0 शासन के निवास – पुराने पी. एच. क्यू. के पास रायपुर ( 6 ) श्री अशोक कुमार सिंह, आबकारी अधिकारी के निवास – आकृति विहार, अमलीडीह रायपुर, ( 7 ) श्री अनवर ढेबर के निवास ढेबर प्लाजा बैरन बाजार रायपुर (8.) श्री अरविंद सिंह के निवास- मेट्रोहेग्जा अवंति विहार रायपुर, (9.) श्री राजेंद्र जायसवाल, मेसर्स वेलकम डिस्टलरी के ऑफिस अग्रसेन चौक तथा ग्राम छेरका, बिलासपुर (10) मेसर्स विधु गुप्ता, मेसर्स प्रिज्म होलोग्रामएण्ड सिक्युरिटी प्राoलि० पता – एच 601 वृद्धाासिटी सेक्टर-5 ग्रेटर नोयडा ( उ०प्र०). (11.) भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेट्स पता ग्राम सारागांव जिला बिलासपुर, ( 12 )श्री नवीन केडिया, मेसर्स छ०ग० डिस्टलरी लिमि० पता- इण्डस्ट्रीयल एरिया कुम्हारी तथा ( 13 )श्री सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स टॉप सिक्युरिटीज, पता- स्वर्णभूमि परिसर रायपुर के नाम शामिलहै ।

अब तक की तलाशी कार्यवाही में प्रकरण से संबंधित उपरोक्त संदेहियों डिस्टलरी प्रतिष्ठानों व कार्यालयों के कब्जे से प्रकरण से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं फाइलें बड़ी संख्या में बरामद किये गये हैं। इसी प्रकार विभिन्न परिसरों से भी बड़ी संख्या में कम्प्युटर – सीपीयू व अन्य डिजीटल रिकार्ड बरामद किये गये हैं, जिनमें प्रकरण से संबंधित डाटा व जानकारियां दर्ज होने की उम्मीद है।ACB EOW Raid in Chhattisgarh

इनका प्रकरण की अग्रिम विवेचना में विश्लेषण किया जायेगा जिससे साक्ष्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होने की संभावना है। तलाशी के लिए गई टीमों की वापसी उपरांत संपन्न की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त होने पर अलग से जारी की जायेगी ।

https://www.cgwall.com/acb-eow-raid-in-chhattisgarh-what-did-the-team-find-in-the-raid-of-acb-and-eow/