कानपुर. गुजैनी पुल के पास एक ट्रक रेलवे लाइन पर पलट गया. 30 फिट ऊंचाई से ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा. हादसे के बाद ट्रक चालक का शव सीट में धंस गया. मौके पर पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेलवे ट्रैक पर ट्रक पलटने से झांसी रेलवे लाइन ठप हो गई है.
इसे भी पढ़ें: UP WEATHER UPDATE : देशभर में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हादसे के बाद 10 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. ट्रक गिरने से रेलवे की OHE लाइन भी टूट गई. बताया जा रहा है कि हादसे में जिस चालक की मौत हुई है, वो बिल्हौर के रहमतपुर का रहने वाला था. जिसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है.