Adipurush Box Office Day 1: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का काफी तगड़ा बज बना हुआ है। फिल्म 16 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। कुछ राज्यों में फिल्म के शो सुबह 4 बजे से ही दिखाए जाने लगे थे। पहले दिन की एडवांस बुकिंग ही काफी जबरदस्त थी। ऐसे में पहले से ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म को बढ़िया ओपनिंग मिल सकती है और ये शाहरुख खान की पठान को पछाड़ सकती है।
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने वाली साइट के मुताबिक sacnilk के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन 90 करोड़ रुपये के करीब कमा लिए हैं। फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है इसलिए इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। पहले दिन का ये आकंड़ा सभी भाषाओं की रिलीज को मिलाकर है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही हो गई थीं और प्रभास के फैंस भी कम नहीं हैं। इसलिए फिल्म को पहले वीकेंड पर फायदा मिल सकता है क्योंकि कोई और अच्छी और बड़ी फिल्म थिएटर्स पर नहीं है। हालांकि पहले दिन के फिल्म के रिस्पॉन्स के बाद फिल्म का हाल बुरा होता भी नजर आ सकता है क्योंकि जिस तरह के डायलॉग्स और वीएफएक्स देखने को मिले हैं। उससे पहले दिन बहुत से लोगों को निराशा हाथ लगी है।
ओम राउत की फिल्म की काफी किरकिरी भी हो रही है। अगर आप पहले वाली किसी भी रामायण से इसकी तुलना करेंगे तो इसमें काफी चीजें बदल दी गई हैं। हालांकि डिस्क्लेमर में ये कहा गया है कि ये वाल्मिकी की रामायण नहीं है बल्कि सिर्फ प्रेरणा ली गई है। रावण की लंका सोने की नहीं बल्कि काली इमारतों से बनी दिखाई गई है। पुष्पक की जगह रावण चमगादड़ पर बैठा नजर आता है। रावण भी कोई मुगल काल का दुश्मन ही लगता है।