बता दें कि देश में इन दिनों फ्लाइट, हाटलो, स्कूलों-अस्पतालों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी जा रही है। पिछले 10 दिन में तो 250 से ज्यादा फ्लाइट को उडा़ने की धमकी दी जा चुकी है। इससे कंपनियों और सरकार को 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसाव हो चुका है।
रविवार को मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (csmia) पर एक शख्स ने कहा कि मुंबई से श्रीनगर जा रही अकासा एयर की फ्लाइट उड़ाने भरी तो कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा। इलके बाद सुरक्षा बलों ने फ्लाइट की जांच की तो कुछ भी नहीं मिला।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 52 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ मलिक के रूप में हुई है। आरोपी रविवार सुबह श्रीनगर जाने के लिए अकासा एयर की फ्लाइट QP 1637 में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे एहसास हुआ कि वह अपनी हालत के कारण फ्लाइट में सवार नहीं हो पाएगा। इसके बाद उसने बोर्डिंग गेट तैनात सुरक्षाकर्मी को धमकी देते हए कहा कि ये विमान उड़ना नहीं चाहिए। अगर यह विमान उड़ता है तो कोई भी नहीं बचेगा। सुरक्षाकर्मी तुरंत इसकी सूचना आगे दी। इसके बाद विमान की जांच की गई तो कुछ भी नहीं मिला। इस वजह से विमान उड़ान भरने में 90 मिनट लेट हो गया।
काले जादू के वश में था
CISF ने जब मोहम्मद यूसुफ मलिक से पूछताछ की तो उसने कहा कि वो काले जादू के प्रभाव में था। अधिकारियों ने उसके बैग की भी जांच की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला मलिक की भारी सांसों को देखते हुए, हवाई अड्डे के चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया। उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। मलिक के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 353(1)(बी) (जनता में भय या चिंता पैदा करने के इरादे से किए गए कार्य) और 125 (मानव जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले लापरवाह कार्य) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H