Allowance Hike, Cabinet Meeting :उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रेच्युटी और हाउस रेंट अलाउंस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया ।
Allowance Hike, Cabinet Meeting।राज्य सरकार ने केंद्र की भांति एक जनवरी 2024 से राज्य के सेवानिवृत्त व मृत कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत बढ़ा दी है।
Allowance Hike, Cabinet Meeting।दरअसल, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा अब 25 लाख रुपये कर दी है।
Allowance Hike, Cabinet Meeting।पहले यह 20 लाख रुपये थी। प्रदेश सरकार ने एक जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते की दरें 50 प्रतिशत कर दी थी और अब केंद्र की भांति राज्य में भी इसी आधार पर एक जनवरी 2024 से सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए यह राशि 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है।