Amar Agrawal/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को 11 में से 10 Loksabha सीटों पर मिली जीत के बाद पार्टी में खुशी का माहौल है।2024 लोकसभा चुनाव में Congress के दिग्गज नेता जिसमें राजनांदगांव से एक्स सीएम Bhupesh Baghel,बस्तर से पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा,महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,जांजगीर से पूर्व निकाय मंत्री शिव डहरिया लोकसभा चुनाव हार गए है।इधर BJP को लोकसभा में मिले प्रचंड बहुमत से प्रदेश के अनेक नेता उत्साहित नजर आ रहे है।
लोकसभा नतीजों के बाद अब प्रदेश केबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल करने की चर्चा है। इसकी वजह यह भी हैं कि रायपुर लोकसभा सीट से बड़े अंतर से जीते बृजमोहन अग्रवाल अब सांसद बन गए हैं, इसलिए वे मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद अब उनकी जगह मंत्री की नियुक्ति होनी है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार जून के दूसरे हफ्ते में बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद और विधायकी से इस्तीफा देंगे।
इधर मंत्री बनाए जाने को लेकर कई नामो की चर्चा है।इस लिस्ट में बिलासपुर से विधायक और भाजपा सरकार में वित्त,स्वास्थ्य, जीएसटी, नगरीय निकाय जैसे अहम विभाग संभल चुके Amar Agrawal का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में Amar Agrawal के क्लस्टर प्रभारी के रूप में पार्टी को फायदा मिला है। Bilaspur Loksabha सीट पर बीजेपी ने एक लाख 64 हजार 558 वोटों से जीत दर्ज की।
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनकी जगह साय कैबिनेट में Amar Agrawal को लाए जाने की चर्चा है।मीडिया रिपोर्ट अनुसार भारतीय जनता पार्टी अग्रवाल समाज को साधकर रखना चाहती है। इस समाज का सीधा संबंध प्रदेश के व्यापारी वर्ग से है। इसके अलावा Amar Agrawal बृजमोहन की तरह ही अनुभवी हैं,कई पोर्टफोलियो संभाल चुके है।
Monsoon Update: मानसून की दस्तक, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा Amar Agrawal ने लोकसभा चुनाव में भी क्लस्टर प्रभारी रहते अच्छा काम किया। यही वजह रही कि बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक लाख 64 हजार 558 वोटों से जीत दर्ज की है।अमर अग्रवाल का प्लस प्वाइंट यह भी हैं कि वे पार्टी का पुराना चेहरा है। Bilaspur Division के क्षेत्रवार समीकरण में सटीक है।
बता दे कि अमर अग्रवाल Bilaspur जिले की बिलासपुर विधानसभा से पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए है। यह एक अनारक्षित सीट है। जहां से अमर अग्रवाल पूर्व में चार बार (1998 से 2018)विधायक रह चुके थे। पिछली चुनाव में अमर अग्रवाल को हराने के बाद कांग्रेस के Shailesh Pandey विधायक निर्वाचित हुए थे। इस बार शैलेश पांडे से अपनी हार का बदला लेते हुए अमर ने शैलेश को अट्ठाइस हजार से अधिक वोटो से चुनाव हराया है।
अमर अग्रवाल 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। उसके बाद 2003, 2008 एवं 2013 में भी विधायक निर्वाचित हुए। 2001 में वे सदस्य नियम समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2003 में मंत्री वित्त तथा योजना, वाणिज्य कर, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, नगरीय प्रशासन, उद्योग वाणिज्य विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रहें। 2007 में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद एक माह बाद फिर से मंत्री नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्य कर विभाग छत्तीसगढ़ शासन बने।
2008 में दूसरी बार विधायक बनने के बाद मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,चिकित्सा शिक्षा,वाणिज्य कर विभाग, श्रम विभाग,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास विभाग छत्तीसगढ़ शासन बनें।
2013 में अमर अग्रवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तत्कालीन महापौर वाणी राव को अपना प्रत्याशी बनाया। उन्हें हराकर अमर अग्रवाल मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,चिकित्सा शिक्षा विभाग,वाणिज्यकर विभाग, श्रम, नगरीय प्रशासन मंत्री बने। 2015 में उनके प्रभार में फेरबदल कर केवल वाणिज्यकर, नगरीय प्रशासन विभाग, एवं उद्योग विभाग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग रहें।
2024 विधानसभा चुनाव में Amar Agrawal व भाजपा के पक्ष में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं आकर बिलासपुर में विशाल जनसभा की। पिछले चुनाव में भाजपा जिन बूथों से हारी थी, वहां सघन प्रचार और जनसंपर्क भाजपा ने किया। सारे नाराज कार्यकर्ताओं को अमर अग्रवाल ने एकजुट भी किया। इसके अलावा अरपा पार सरकंडा को अलग नगर निगम बनाने की घोषणा समेत अमर अग्रवाल ने 23 बिंदुओं में बिलासपुर के विकास के लिए खुद का प्रभावी घोषणा पत्र बनाया जिसका असर हुआ।