Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Amit Shah जांजगीर से क्यों कर रहे लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज़…? कब तक आ सकती है BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट…?

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब तक विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के सदमे से उबार नहीं पाई है। दूसरी तरफ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।खबर है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का अभियान जल्द ही शुरू होने वाला है और केंद्रीय गृह मंत्री amit Shah छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने 22 फरवरी को आ रहे हैं।

वे 22 फरवरी गुरुवार को बिलासपुर इलाके के जांजगीर में एक आम सभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। खबर यह भी आ रही है कि फरवरी के आखिर तक बीजेपी छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सहित पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर सकती है।

कुछ समय पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस के कैंप को देखने से लगता है कि पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक सभी अब तक विधानसभा चुनाव की पराजय के सदमे से बाहर नहीं आ सके हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ से गुजरी थी। तब छत्तीसगढ़ के एक हिस्से में हलचल नजर आई थी। लेकिन आमतौर पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिलहाल सुप्त दिखाई दे रही है।

दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी भी तेज होती जा रही हैं। खबर मिल रही है कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का नाम तय करने की तैयारी भी भीतर ही भीतर चल रही है। पर्यवेक्षकों की ओर से बिलासपुर सहित रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और बस्तर सीट में टिकट के दावेदारों के नाम भी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को सौंप दिए गए हैं।

मुमकिन है कि फरवरी के आखिर तक बीजेपी इन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी ने कई महीने पहले अगस्त में ही अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। इस रणनीति पर चलते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवारों के नाम जल्दी फाइनल कर सकती है।

बीजेपी की ओर से छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी जल्द ही होने जा रही है। मीडिया की खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे इस दिन बिलासपुर इलाके में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में दोपहर सवा दो बजे एक आमसभा को संबोधित करने वाले हैं।

जांजगीर लोकसभा सीट से 2019 में बीजेपी ने ही जीत हासिल की थी। लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में यह एकमात्र ऐसा लोकसभा क्षेत्र है, जहां विधानसभा की सीटों पर भाजपा को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। ऐसे इलाके से बीजेपी अपना चुनाव अभियान शुरू करने जा रही है। खबर है कि 22 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 घंटे छत्तीसगढ़ में रहेंगे। वे सुबह 10:15 बजे रायपुर पहुंचकर 11:30 बजे कोंडागांव में बस्तर कलस्टर की बैठक लेंगे ।

इस बैठक में भी चुनावी तैयारी के साथ ही दावेदारों के नाम पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इसके बाद वे जांजगीर में आम सभा लेंगे। फिर बिलासपुर पहुंचकर दोपहर बाद 3 बजे प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी में हिस्सा लेने वाले हैं। खबरों के मुताबिक अमित शाह शम 5:30 बजे बिलासपुर से रायपुर जाकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उधर 24 फरवरी को विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बड़े मैदान पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे दिल्ली से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे।

इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल करने की जिम्मेदारी विधायक और पार्टी पदाधिकारी को सौंपी गई है। बीजेपी की तैयारी से साफ नजर आ रहा है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर पार्टी ने अभी से अपना अभियान तेज कर दिया है।

जिससे 2019 के मुकाबले इस बार बेहतर नतीजे हासिल किया जा सके।गौरतलब़ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के समय भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही छत्तीसगढ़ में लगातार संपर्क कर मोर्चा संभाला था । अब लोकसभा चुनाव में भी उनकी मौज़ूदगी के साथ बीजेपी का अभियान शुरू हो रहा है।

https://www.cgwall.com/why-is-amit-shah-starting-the-lok-sabha-election-campaign-from-janjgir-when-can-the-first-list-of-bjp-candidates-come/