05, April, 2025 | रायपुर। Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे के तहत आज बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। वे कल देर रात राजधानी रायपुर पहुंचे थे और आज सुबह 10:50 बजे दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे।
दंतेवाड़ा में रहेगा अमित शाह का व्यस्त कार्यक्रम
दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद गृहमंत्री दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच शामिल रहेंगे। इसी दौरान वे प्रतिनिधियों के साथ भोजन भी करेंगे।
बस्तर पंडुम कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे स्थानीय समुदायों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।
नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से करेंगे चर्चा
इसके बाद, दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक वे नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे सुरक्षा बलों की रणनीति और भविष्य की कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे।
शाम 5:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।