Amit shah in Raipur रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से शाह सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर चले गए हैं। शाह वहां रात में ही विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में प्रदेश संगठन के सभी बड़े नेता शामिल होगें। इस बैठक के बाद शाह सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
भाजपा नेताओं के अनुसार प्रदेश संगठन और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडवीय पहले ही पहुंच चुके हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह के साथ होने वाली बैठक के लिए बेहद सीमित नेताओं को बुलाया गया है। बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की सूची में संगठन के सह प्रभारी नीतीन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, महामंत्री ओपी चौधरी और केदार कश्यप शामिल हैं।
पार्टी नेतओं ने बताया कि इससे पहले शाह 5 जुलाई को यहां आए थे। तब बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश के नेताओं को कुछ टास्क दिया था। आज होने वाली बैठक में शाह उसी रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह ने जो स्टाक सौंपा था उसमें चुनाव के मद्दे नजर पार्टी की रणनीति, राज्य सरकार के खिलाफ मुद्दे और चुनाव में जनता के बीच रखे जाने वाले मुद्दे अहम हैं। इसके साथ ही चुनाव कार्यक्रम के तहत बड़े नेताओं की सभा का कार्यक्रम शामिल है।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि शाह ने प्रदेश में पिछले चार- साढ़े चार साल के दौरान हुई गतिविधियों पर भी एक रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश के नेताओं को यह बताना है कि इस दौरान राज्य में कौन- कौन से छोटे-बड़े नए संगठन खड़ा हुए हैं, उनका क्षेत्र और राजनीतिक प्रभाव कितना है। बैठक के दौरान शाह टिकट वितरण को लेकर भी बात करेंगे। बताया जा रहा है कि शाह की एक टीम पहले ही सर्वे करके जा चुकी है।
अभी लगातार चलेगा शाह का दौरा
पार्टी नेताओं के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव की कमान अमित शाह ने खुद अपने हाथ में ले रखी है। इसकी वजह से वे अब चुनाव तक यहां का लगातार दौरा करेंगे। बात दें कि महीनेभर के दौरान शाह आज तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले वे पांच जुलाई को भी वे यहां आए थे। पार्टी नेताओं के अनुसार उसी दिन तय हो गया था कि शाह 14 जुलाई या उसके बाद कभी भी आ सकते हैं।