Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Amul के बाद अब Verka ने भी बढ़ाए दूध के दाम, देखिए रेट लिस्ट

Punjab News. अमूल दूध का रेट बढ़ने के बाद अब वेरका ने भी अपने दूध के रेट में बढ़ोतरी कर दी है. वेरका पंजाब में एक बड़ा मिल्क सप्लायर है और लगभग पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई जाती है. लिहाजा अब दूध की नई कीमत से लोगों को झटका लग सकता है. ये कीमतें 4 फरवरी से ही लागू हो जाएंगी. अब वेरका का आधा लीटर दूध 30 रुपये और 1 लीटर दूध का पैकेट 60 रुपये में मिलेगा.

लोग पहले से ही महंगाई की मार से परेशान थे, अब दूध की कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब पर का भी बोझ बढ़ सकता है. पिछले कुछ दिनों में दूध की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है, जिस कारण आम लोगों के घरेलू खर्च पर और बोझ पड़ जाएगा.

ये है रेट लिस्ट

रेट लिस्ट के हिसाब से वेरका का स्टैंडर्ड मिल्क जो पहले 57 रुपये प्रति लीटर था, अब 60 रुपये में मिलेगा. वहीं आधा लीटर दूध का पैकेट 29 रुपये का था, वो अब 30 रुपये में मिलेगा. इसी तरह से डेढ़ लीटर का पैकेट 83 रुपये का आता था, वो अब 89 रुपए में मिलेगा. इसी तरह से फुल क्रीम मिल्क में 6 रुपये की बढ़ौतरी हुई है. क्योंकि पहले ये पैकेट 60 रुपए प्रति लीटर में मिलता था, अब 66 रुपए में मिलेगा. वहीं फुल क्रीम का डेढ़ किलो का पैकेट 93 से 98 रुपये में मिलेगा. टोन्ड मिल्क 51 रुपये लीटर था, जो अब 54 रुपये में मिलेगा और काऊ मिल्क का आधा लीटर का पैकेट 27 से बढ़ाकर 28 रुपये कर दिया गया है.

The post Amul के बाद अब Verka ने भी बढ़ाए दूध के दाम, देखिए रेट लिस्ट appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/verka-has-also-increased-the-price-of-milk/