Ankita Murder Case : अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी टीम के साथ वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचीं। टीम फैक्टरी के रास्ते से रिजॉर्ट में दाखिल हुई। टीम ने रिजॉर्ट और फैक्टरी के अंदर जांच की। एसआईटी प्रभारी ने बताया कि टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
बताया कि अगर मृतका का मित्र महत्वपूर्ण गवाह है तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी। रिजॉर्ट में काम करने वाले पुराने लोगों से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। जल्द ही उनसे भी पूछताछ की जाएगी। घटना के दिन आरोपी जिस मोटरसाइकिल और स्कूटी से गए थे एसआईटी ने उसको बरामद कर लिया है।
एसआईटी टीम ने करीब एक घंटे तक रिजॉर्ट को खंगाला। शाम को 6:20 पर टीम वापस लौट गई, लेकिन करीब 6:30 बजे टीम एडीजी वी मुरुगेशन और फॉरेंसिक टीम के साथ वापस लौटी। एडीजी की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने रिजॉर्ट से कुछ महत्वपूर्ण सैंपल लिए। करीब 45 मिनट बाद टीम फिर लौट गई।
एडीजीपी ने बताया कि मामले में मीडिया और अन्य माध्यमों से मिलने वाली जानकारी को जांच में शामिल किया जा रहा है। अभी जांच चल रही है तो टीम बार-बार घटना स्थलों का निरीक्षण करेगी। पूछताछ और साक्ष्य को एकत्र करना भी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की रिमांड ली जाएगी। बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा।
The post Ankita Murder Case : एसआईटी की टीम ने रिजॉर्ट से जुटाए साक्ष्य,बड़ी कार्यवाही की तैयारी में appeared first on Clipper28.