Annpurna jayanti/मार्गशीर्ष पूर्णिमा अन्नपूर्णा जयंती का दिन है। Annapurna माता पार्वती का रूप है। इस दिन सबसे अधिक अन्न की पूजा की जाती है। इस दिन मां पार्वती की पूजा करने से घर में धन, धान्य और सुख आता है। इससे मां अन्नपूर्णा की कृपा बरती जाती है। इस दिन घर पर चावल और कुछ मीठा बनाना चाहिए। साथ ही दीपक जलाना चाहिए।
इससे घर में कभी खाना नहीं कम होता। इस लेख में हम इस जयंती से अधिक जानकारी देंगे।
अन्नपूर्णा जयंती कब है- अन्नपूर्णा जयंती 26 दिसंबर 2023 को मनाया जाएगा.
अन्नपूर्णा पूजन विधि/Annpurna jayanti
इस जयंती के दिन आप सुबह उठकर स्नान करें फिर रसोई को साफ करें. इसके बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. फिर आप रसोई घर की पूर्व दिशा में लाल वस्त्र बिछाएं अब इसके ऊपर नव धान्य की ढेरी बनाकर उस पर मां अन्नपूर्णा देवी का चित्र स्थापित करिए.
ताम्र कलश में अशोक के पत्ते और नारियल रखिए. अब जिस चूल्हे या स्टोव पर खाना बनाती हैं उसकी पूजा करिए. फिर आप गाय के घी का दीपक जलाकर पूरे घर को सुगंधित धूप करें.
मां अन्नपूर्णा को रोली से टीका लगाएं फिर उन्हें लाल फूल अर्पित करिए. अब गैस चूल्हे को भी रोली लगाकर अक्षत और फूल चढ़ाकर पूजा करिए. इसके बाद आप मां अन्नपूर्णा देवी को धनिया की पंजीरी का भोग चढ़ाइए.
अन्नपूर्णा देवी का मंत्र – ओम ह्रींग अन्नपूर्णाय नमः, इस मंत्र का जाप आप 108 बार करें. फिर आप मन्त्र जाप करने के बाद मां अन्नपूर्णा का ध्यान करके उनसे प्रार्थना करें.Annpurna jayanti
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. cgwallइसकी पुष्टि नहीं करता है)
The post Annpurna jayanti: इस दिन मनाया जाएगा अन्नपूर्णा जयंती appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.