नई दिल्ली। अमेरिका की कंपनी Apple अपना इवेंट 7 सितंबर को होने वाला है। इस दौरान iPhone 14 लाइनअप को लॉ़न्च किया जाएगा। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 में सैटेलाइट कनेक्टविटी मिलने वाली है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।
इसकी मदद से यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल्स और मैसेज भेज पाएंगे। इमरजेंसी के वक्त यह फीचर कस्टमर्स के लिए काफी मददगार होगा। इसके तहत एपल अपने डिवाइसेज में ‘इमरजेंसी मैसेज वाया कॉन्टैक्ट्स’ फीचर दे सकती है, जिसकी मदद से सेल्युलर नेटवर्क ना होने पर भी यूजर्स इमरजेंसी सर्विसेज से मदद मांग सकेंगे।
सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए पावरफुल हार्डवेयर की आवश्यकता पड़ेगी। हालांकि सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर की कुछ सीमाएं होंगी। जैसे इससे भेजे गए सिग्नल मिलने में एक-दो मिनट तक का वक्त लग सकता है। आपको खुले आसमान के नीचे रहना जरूरी होगा, ताकि LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर अच्छी तरह से काम कर सके। इस फीचर्स के साथ आप शॉर्ट इमरजेंसी टेक्स्ट और SOS डिस्ट्रेस सिग्नल्स भेज सकेंगे।
इसके Pro model में बेहतर कैमरा क्वालिटी, नया डिजाइन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होगा। IPhone 14 सीरीज के दोनों प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे। साथ ही यह सीरीज 8K वीडियो सपोर्ट करेगी। Apple iPhone 14 Pro मॉडल 8GB रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…