Assembly Election 2023/सागर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। सागर जिले की आरक्षित नरयावली विधानसभा सीट से दावेदार और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर ने पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी ने इस सीट से प्रदीप लारिया को चौथी दफा प्रत्याशी बनाया है।
बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने की वजह से तोमर नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है।
अरविंद तोमर ने सोशल मीडिया पर लिखा – भाजपा द्वारा मेरी निरंतर उपेक्षा करने के कारण आज मैं भाजपा द्वारा दिए गए सभी दायित्व एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट आने के बाद असंतोष थमने का नाम नही रहा है।
Assembly Election 2023/टिकट घोषणा होने के बाद एक-एक कर पार्टी के नेता पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं।
बता दें कि आज ही मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। टिकट कटने के बाद से वो नाराज चल रहे थे। वहीं बताया जा राह है कि बीजेपी से इस्तीफे के बाद अब वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है।Assembly Election 2023
The post Assembly Election 2023- पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने छोड़ी पार्टी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.