Assembly Election/जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा की ओर से अपने उम्मीदारों की लिस्ट का इंतज़ार सभी को है। दोनों प्रमुख दल कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही चुनावी मैदान में जीत की लहार समझ आ पाएगी। ऐसे में भाजपा में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सरगर्मी तेज़ हो गई है और दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक में इसको लेकर जल्द ही फैसला भी हो सकता है।
जानकारी है की राजस्थान में पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है जो की करीब 50 उम्मीदवारों की होगी। उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए पार्टी की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है जिसमें पहली सूची पर गहन मंथन का दौर जारी है।
Assembly Election/आज होने वाली पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में पचास से ज्यादा नामों को हरी झंडी दी जा सकती है। वहीं, यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में हो रही है।
दरअसल, पार्टी की दिल्ली में 2 बैठक होनी है जिसमें राजस्थान में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन वाली बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर दोपहर 2 बजे होगी। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है की राजस्थान में पार्टी मध्यप्रदेश की तर्ज पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा पार्टी के सर्वे में ‘ए’ और ‘डी’ श्रेणी की माने जाने वाली सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को हरी झंडी दी जाएगी।
बता दें की 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी चित्तौरगढ़ में एक विशाल रैली करने जा रहे हैं और इस रैली के बाद ही पार्टी अपने 50 उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। गौरतलब है की पार्टी के राजस्थान प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच बैठक देर रात तक चली है जिसमें अलवर संसद बाबा बालकनाथ भी मौजूद थे।
The post Assembly Election-BJP की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 50 से ज्यादा नामों पर मंथन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.