Assembly Election Chhattisgarh । रायपुर।भारतीय जनता पार्टी में गुरुवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राज्यों में चुनाव की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के क्रमशः 39 और 21 उम्मीदवार घोषित कर दिए।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
जिन नए चेहरों को मौका मिला है उसमे प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते ,लुण्ड्रा से प्रबोध मिंज ,खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ से हरिश्चंद्र राठिया, मरवाही से प्रणव कुमार, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू ,राजिम से रोहित साहू, डौंडीलोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, कांकेर से आशाराम नेताम और बस्तर से मनीराम कश्यप शामिल है।
The post Assembly Election Chhattisgarh: BJP की पहली सूची में शामिल ये नए चेहरे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.