Assembly Election।मध्य प्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। उन्होंने सड़क पर उतरकर न केवल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की, पुतलों तक का दहन किया।
कांग्रेस की दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम हैं और पिछली सूची के तीन उम्मीदवारों को बदला गया है। दूसरी सूची के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू कर दिया है और इस्तीफा भी दिए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने जावरा से हिम्मत श्रीमाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने पुतला तक फूंक दिया साथ ही नारेबाजी की। इसी तरह रतलाम ग्रामीण में घोषित किए गए उम्मीदवार को बाहरी बताते हुए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भोपाल में भी बैरसिया के कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार का विरोध करते हुए पुतले फूंके।
कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह शेर को टिकट दिया गया है, वह निर्दलीय विधायक थे, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
इसी तरह देवास की खातेगांव सीट से दीपक जोशी को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध चल रहा है तो इंदौर की महू सीट से रामकिशोर शुक्ला को उम्मीदवार बनाए जाने पर लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
रीवा की सिमरिया सीट से अभय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, जिसका भी विरोध हो रहा है। इसी तरह निवाड़ी विधानसभा से अमित राय को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष है और वे पार्टी से इस्तीफा तक देने की बात कह रहे हैं।
इसी तरह दतिया जिले के पूर्व प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
पवई से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए मुकेश नायक का भी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।
The post Assembly Election: प्रदेश में दूसरी सूची के बाद कांग्रेसियों ने विरोध जताया, पुतले फूंके appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.