वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs WI) का एलान हो गया है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दो युवा खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। वनडे सीरीज का आगाज 2 फरवरी से होना है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई है। स्मिथ के पास एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी करने का काफी अनुभव भी मौजूद है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की 54 वनडे मैचों में कमान संभाल चुके हैं। इस दौरान कंगारू टीम ने 27 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 24 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, तीन मैच बेनतीजे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम में दो युवा खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है। जेक फ्रेजर मैकगर्क और जेवियर बार्टलेट को पहली बार नेशनल टीम से बुलावा आया है। फ्रेजर मैकगर्ट पिछले साल अक्टूबर में काफी सुर्खियों में रहे थे, जब उन्होंने महज 29 गेंदों में शतक ठोक डाला था। बार्टलेट का प्रदर्शन बिग बैश लीग में काफी शानदार रहा है और वह इस सीजन ब्रिस्बेन हीट की ओर से 17 विकेट निकाल चुके हैं।
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हेजलवुड का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा है और उन्होंने पहले टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम किए थे। इन तीनों गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इन्हें आराम दिया गया है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, फ्रेजर मैकगर्ट, जेवियर बार्टलेट, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट, लेंस मोरिस, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा, नाथन एलिस।
The post AUS vs WI : वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ एलान, Steve Smith संभालेंगे कमान appeared first on CG News | Chhattisgarh News.