Ayushman Bharat Scheme/आयुष्मान भारत निरामयम योजना को सरकार द्वारा समय-समय पर उन्नत उपचार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अद्यतन किया जाता रहा है। इसी क्रम में हमारे राज्य में हेल्थ बेनिफिट पैकेज- 2022 में नवीन उच्च स्तरीय प्रक्रियाओं और दवाओं को शामिल किया गया है।
Ayushman Bharat Scheme/नए पैकेज के लागू होने से न केवल लाभार्थियों को अधिक सुलभ और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, बल्कि चिकित्सालयों की क्षमता और गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली को लाभ पहुंचेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत योजना अदिति गर्ग ने बताया है कि नवीन हेल्थ पैकेज को शीघ्र ही योजना अंतर्गत सम्बद्ध चिकित्सालयों के लिए खोला जाएगा।
नये हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 में कुल 1952 प्रक्रियाओं को जोड़ा गया है, जो पहले 1670 थी।नए पैकेज में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है, जिससे लाभार्थियों को व्यापक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इनमें रिकॉम्बिनेंट टिशू प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर, टेनेक्टेप्लेस, लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन, IV इम्यूनोग्लोबिन्स दवाएँ शामिल हैं। ये दवाएँ गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
Ayushman Bharat Scheme/महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय प्रक्रियाएं यूएसजी और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन यूएसजी और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस माइक्रोवेव एब्लेशन नये पैकेज में शामिल हैं। इन प्रक्रियाओं में उच्च गुणवत्ता वाले इम्प्लांट्स जैसे आरएफ़ प्रोब और माइक्रोवेव एंटेना शामिल हैं। नवीन पैकेज में उन्नत चिकित्सा तकनीकों इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलोजी और बोन मेरो ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक उपचार पद्धति को जोड़ा गया है।
ग्रामीण स्तर तक आयुष्मान योजना में उपचार संभव
मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए नवीन प्रक्रियाएँ
प्राथमिक एवं सामुदायिक शासकीय चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर तक उपचार संभव होगा। उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के लिए कैसरियन हिस्टेरेक्टॉमी और फटे हुए पेट का बंद करना जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं पैकेज में शामिल की गई हैं। ये प्रक्रियाएं विशेष रूप से जटिल परिस्थितियों में माताओं और शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। योजना अंतर्गत निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाली इन नवीन चिकित्सा सुविधाओं से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।Ayushman Bharat Scheme
नई पैकेज सूची में वृद्धि
आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत नई पैकेज सूची में 274 पैकेज के रेट्स को बढ़ाया गया है। साथ ही इस सूची में 355 नए प्रक्रियाओं (प्रसीजरों) को भी जोड़ा गया है। जिसमें गंभीर सेप्सिस (सेप्टिक शॉक), PET स्कैन, और प्लेटलेट फेरिसिस शामिल हैं।
प्रक्रियाओं की दरों में वृद्धि
साथ ही कई प्रमुख विशेषताओं के लिए प्रक्रियाओं के दरों में वृद्धि की गई है। इनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी में 52 प्रक्रियाएं, जनरल सर्जरी में 72 प्रक्रियाएं, न्यूरोसर्जरी में 29 प्रक्रियाएं, OBG और गाइनक में 21 प्रक्रियाएं, और यूरोलॉजी में 83 प्रक्रियाएं शामिल हैं। इससे इन विशेषताओं में उच्च गुणवत्ता वाले उपचार की सुलभता और भी बढ़ेगी।Ayushman Bharat Scheme
उन्नत चिकित्सा उपकरण और तकनीक के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा
नवीन पैकेज से लाभार्थियों को व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनका उपचार अधिक प्रभावी और सुलभ होगा। अस्पतालों के लिए, यह पैकेज उन्नत चिकित्सा उपकरण और तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देगा, जिससे वे अधिक रोगियों का इलाज कर सकेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।Ayushman Bharat Scheme