BREAKING : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
बता दें कि बाबा सिद्दीकी मुंबई में हर साल अपनी इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में रहते थे। इसमें फिल्म और टेलीविजन से जुड़े ज्यादातर सितारे इस पार्टी में अपनी हाजिरी लगाते हैं।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, ‘बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना बेहद परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने इस संबंध में कमिश्नर और डॉक्टर से बात की. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक यूपी से और दूसरा हरियाणा से है और तीसरा आरोपी फरार है। मैंने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था को हल्के में नहीं लिया जाए। उन्हें सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
सुपारी किलिंग की जांच करेगी पुलिस
पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है और आरोपियों को दो भरी हुई मैगजीन के साथ पकड़ा है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं। वारदात की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि वह सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच करेंगे।
शाहरुख-सलमान की दुश्मनी खत्म करवाई थी
सिद्दकी ने 2013 की इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख को गले लगाकर दोनों की 5 साल पुरानी दुश्मनी खत्म कराई थी। बाबा बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रहे। इसी एरिया में ज्यादातर सेलिब्रिटीज का घर है। इसी वजह से इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े सितारों से इनकी काफी गहरी दोस्ती थी। बाबा एक्टर और राजनेता सुनील दत्त को अपना मेंटर मानते थे। सुनील की मौत पर उनके बेटे संजय से पहले अस्पताल पहुंचे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H