Bank FD Rates: धनतेरस और दिवाली मनजदीक है। इससे पहले बैंक नए-नए ऑफर्स ला रहे हैं। इसी बीच पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है।
नई दरें लागू भी चुकी हैं। बैंक द्वारा 2 करोड़ से कम के एफडी के इन्टरेस्ट रेट में संशोधन किया गया है। 7 दिनों से लेकर 10 साल के डिपॉजिट पर 4% से 7.25% ब्याज मिल रहा है।
सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों के एफडी पर मिल रहा है, सामान्य नागरिकों के लिए दरें 7.25 फीसदी हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिल रहा है। बता दें कि 180 दिनों से अधिक के सभी एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% ज्यादा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
270 दिन-1 साल के कम के डिपॉजिट पर 6.25% ब्याज मिल रहा है। 1 साल के एफडी के लिए इन्टरेस्ट रेट 6.90% है। एक साल से अधिक से लेकर दो साल के कम के टेन्योर पर 6.85% रिटर्न मिल रहा है।
दो साल से अधिक और 3 साल के कम के एफडी पर 6.85% इन्टरेस्ट प्राप्त होगा। 3 साल से लेकर 5 साल से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80% ब्याज बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है। 5 साल या इससे अधिक के टेन्योर पर 6.70% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है।
7 से 45 दिनों के एफडी पर 4 फीसदी, 46-90 दिनों के अवधि पर 5.25%, 91 से 179 दिनों के टेन्योर पर 5.50 फीसदी और 180-269 दिनों के एफडी पर 6.15% इन्टरेस्ट केनरा बैंक ऑफर कर रहा है।
The post Bank FD Rates: इस बैंक ने बढ़ाया फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.