Bank Holiday in May 2023: भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक मई में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने मई में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे और आज भी कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे जिसकी वजह मई दिवस है। आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं। 1 मई को यानी आज मजदूर दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ ,बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंकों में हॉलिडे रहेगा
मई 2023 में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद
1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद।
9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद।
21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश।
22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे।
27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा।
बैंक बंद हों तो भी आपके काम नहीं रुकेंगे
बैंकों में अवकाश होने पर कस्टमर्स की सुविधा के लिए कुछ काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए पूरा हो सकते हैं। पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर