Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Bastar में शुक्रवार को वोटिंग,वेब कास्टिंग से पोलिंग बूथ पर नजर रखेगा निर्वाचन आयोग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की Bastar सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। खास बात यह है कि Bastar के मतदान केंद्रों पर रायपुर के साथ-साथ दिल्ली से भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए 811 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

तकनीकी के माध्यम से रायपुर में बैठे राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी और दिल्ली में बैठे भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी लाइव मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।

Bastar लोकसभा में 1961 मतदान केंद्र है। इन मतदान केंद्रों में से 159 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर (दौड़-दौड़ कर सूचना देने वाला व्यक्ति) की मदद से सूचनाओं का अदान-प्रदान किया जाएगा।

बस्तर लोकसभा सीट से 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें से 3 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी, 6 रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों और 2 निर्दलीय हैं। बस्तर लोकसभा सीट में जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा आता है।

बस्तर लोकसभा में मतदान के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। बस्तर और जगदलपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। जबकि बस्तर की बाकी विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वोटिंग होगी।

https://www.cgwall.com/election-commission-will-keep-an-eye-on-polling-booth-in-bastar-on-friday-through-voting-web-casting/