Bastar Loksabha Voting।लोकसभा चुनाव के पहले चरण में Chhattisgarh की Bastar सीट के लिए वोटिंग चल रही है। दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इस बीच Bijapur में दो ब्लास्ट हुए। Usur थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक जवान को चोट आई है।
Bhairamgarh थाना इलाके के चिहका में IED ब्लास्ट हो गया। इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले CRPF-62/E के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। CRPF जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे।
Voting के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है।
जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।
रायपुर लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने गुजरात कैडर के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस बिपिन शंकर राव अहीरे को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. उक्त आदेश के तहत अहीरे 18 अप्रैल को रायपुर में पहुंच गए. निर्वाचन/ चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर इस मोबाइल नंबर 764704 6304 पर संपर्क किया जा सकता है