Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Besan Papdi Receipe- बेसन पपड़ी होती है क्रिस्पी और स्पाइसी, डिनर पार्टी में इन चीजो के साथ कर सकते है सर्व

Besan Papdi Receipe/बेसन पपड़ी एक खास व्यंजन है, जो त्योहारों पर बनाया जाता है। क्रिस्पी, स्पाइसी और झटपट तैयार होने वाली इन स्वादिष्ट बेसन पपड़ी को आप घर पर होने वाली डिनर पार्टी में पुदीने और धनिए की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।Besan Papdi Receipe

Ingredients :
बेसन, कसूरी मेथी, नमक , चिली फलेक्स (वैकल्पिक), अजवाइन, तेल + डीप फ्राई करने के लिए, पानी (जरूरत के मुताबिक)

बेसन पपड़ी की सामग्री/Besan Papdi Receipe
500 ग्राम बेसन
2 टी स्पून कसूरी मेथी
स्वादानुसार नमक
2 टी स्पून चिली फलेक्स (वैकल्पिक)
1 टी स्पून अजवाइन
तेल + डीप फ्राई करने के लिए
पानी (जरूरत के मुताबिक)

बेसन पपड़ी बनाने की विधि/Besan Papdi Receipe
1. सभी सूखी सामग्री को एक साथ मिलाएं, इसमें 1 टीस्पून तेल मिलाएं और एक स्मूथ आटा बनाने के लिए पानी का उपयोग करके आटा गूंथ लें। आटा को आराम करने दें, 10 मिनट के लिए तेल से ढक दें।
2. आसानी से बेलने के लिए सूखे बेसन का इस्तेमाल करके छोटी पतली पपड़ी बेलें। इसे फ्लैट रोल करें।
3. एक गहरी कड़ाही में तेल गरम करें और पपड़ी को गरम तेल रोल करके डीप फ्राई करें।
4. जब ये क्रिस्पी हो जाए तो एक्सट्रा तेल निकालने के लिए इन्हें टिशू पेपर पर निकाल लें। इन्हें ठंडा करके एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

The post Besan Papdi Receipe- बेसन पपड़ी होती है क्रिस्पी और स्पाइसी, डिनर पार्टी में इन चीजो के साथ कर सकते है सर्व appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/besan-papdi-recipe-besan-papdi-is-crispy-and-spicy-can-be-served-with-these-things-in-dinner-party/