अंगुल। सोमवार को ओडिशा के अंगुल स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के परिसर में एक बड़े हादसे (Jindal plant accident) की खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, गैस पाइप में दरार के कारण ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट हुआ. घटनास्थल पर कई कामगार मौजूद थे, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि इस घटना को लेकर अंगुल कलेक्टर ने आधिकारिक एक्स पर लिखा है कि ”जेएसपीएल स्टील प्लांट में हुई घटना की मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर किया गया है. इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है. हम पूरे समय जेएसपीएल अधिकारियों के संपर्क में थे. मौके पर सभी आवश्यक आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया.”
हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितना भयानक था. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H